1:14 pm Thursday , 15 May 2025
BREAKING NEWS

फ्यूचर लीडर्स स्कूल में इंग्लिश कैलीग्राफी एवम् कविता पाठ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में शनिवार के दिन  इंग्लिश कैलीग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसके अंतर्गत कक्षा 2 से कक्षा 8 तक के सभी विद्यार्थियों ने असाधारण जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। शिक्षक ने पाठ से एक अनुच्छेद लिखने के लिए दिया। शिक्षकों द्वारा लेखन शैली, वक्र और पैटर्न और सौंदर्यीकरण के आधार पर मूल्यांकन किया गया था। इंग्लिश कैलीग्राफी कॉम्पिटीशन में कक्षा 8 से निमिषा माथुर कक्षा 7 से इशिता, कक्षा 6 (मेजर ध्यान चंद) से समर्थ मौर्य कक्षा 6 (सी.वी रमन) से आराध्या शर्मा कक्षा 5 से (रविन्द्र नाथ टैगोर) से अर्शियान मलिक,  कक्षा 5 (भीम राव अंबेडकर) से विवान भारद्वाज , कक्षा 4 (एच. जे, भाभा) से हिमांशु रावल , कक्षा 4 (लता मंगेशकर) से कृष्णा, कक्षा 4 (जे. सी. बोस) से आराध्यम, कक्षा 3 से (महाराणा प्रताप) से वर्तिका चौहान,  कक्षा 3 (रतन टाटा) से अंशिका शाक्य, कक्षा 2 से (लव कुश) से शिवम, कक्षा 2 (रामानुजम) से आरवी चौधरी  कक्षा 2 (द्रोणाचार्य) से वैष्णवी  प्रथम स्थान पर रहें। साथ ही कविता पाठ प्रतियोगिता में
कक्षा 1 (एकलव्य) से दीपक शाक्य,  और कक्षा 1 (भरत) से साक्षी और कक्षा 1  (अभिमन्यु) से अभिराज यादव प्रथम स्थान पर रहें। प्रतियोगिता ने बच्चों को मंच पर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया। छात्रों को आत्मविश्वास, वॉयस मॉड्यूलेशन, याद रखने और प्रस्तुति जैसे मापदंडों पर परखा गया।
विद्यालय के डायरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि सच ही कहा गया है, “लेखन की कला एक चमत्कारी कौशल है।” इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रस्तुति कौशल में सुधार करना और अच्छी लिखावट की आदत को विकसित करना था, जो कंप्यूटर और स्मार्टफोन में बढ़ती रुचि के कारण कम हो गई है। विद्यालय के एम डी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि कविता पाठ प्रतियोगिता हमारे छात्रों के लिए आत्मविश्वास हासिल करने का एक शानदार अवसर था। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने दोनों प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी रहें विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उनकी प्रस्तुतियों की प्रशंसा भी की।

इस अवसर पर  अकेडमिक हेड सी.के. शर्मा, जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्राइमरी कॉर्डिनेटर केशव शर्मा, प्री प्राइमरी कॉर्डिनेटर राखी गुप्ता, पूनम चौहान, रूबी मौर्य, आर. डी. शर्मा, अंकित राठौर,  मुनीश शर्मा, प्रशांत सिंह,  विशेष चौहान,  दीक्षा वार्ष्णेय, साक्षी गुप्ता, रागिनी मिश्रा,  ट्विंकल जैन, ऐश्वर्या माहेश्वरी, राधिका माहेश्वरी, प्रीति श्रीवास्तव,  रूमा सक्सेना, अंशु वार्ष्णेय, रवीना (पी. टी. आई.) अंजली सिंह, साक्षी सिंह, शिवानी सिंह, नाहिद सैफी, अजय सोलंकी, अमन सिंह, शिफा सैफी, श्रुति कीर्ति, वंशिका माहेश्वरी, अफ़्शीन सिद्दीकी,  रंजना राठौर,  गौतम, दीक्षा राठौर, काजल राठौर, प्रिया पटेल, निशा सलमानी ,रश्मि शर्मा, निकिता गुप्ता, तनुष्का माहेश्वरी  और प्रिंस परमार उपस्थित रहें।