असरासी बिजली फीटर से 15 दिन से नहीं हो रही बिजली आपूर्ति खिरिया बाकरपुर ,डल्लू नगला मल्लामई अखटामई के किसानों की फसलें सूखने के कारण बर्बादी के कगार पर ओमकार सिंह
बदायूं आज दिनांक 23 अप्रैल 2025 को ग्राम खरिया बाकरपुर, डल्लू नगला, मल्ला मई, अखटामई के किसान बिजली आपूर्ति बाधित होने से एवं उनके फसलों की सिंचाई न होने के कारण जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओंकार सिंह एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र कश्यप संयुक्त नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे । जहां कलेक्ट्रेट अंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन करते हुए एक सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया और उनसे मांग की कि बिजली आपूर्ति न होने के कारण उनकी फसलें सूखने के कगार पर हैं और जिस कारण हमारी भी बर्बादी सुनिश्चित है। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की असरासी बिजली फीटर के अधिकारी से बात हुई थी तो उन्होंने कोई समुचित जवाब नहीं दिया जिस कारण किसान जिला अधिकारी के पास आए हैं और उनसे मांग करते हैं कि हमारी मक्का, मूंगफली और मेंथा की फसलें पानी न मिलने के कारण सूखती जा रही है जिस कारण निश्चित रूप से किसानों की फसलें बर्बाद हो जाएंगी और यह भी आर्थिक रूप से बहुत क्षति उठाएंगे। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से मांग की कि जल्द जल्द बिजली आपूर्ति की जाए जिससे कि किसान लोग अपनी खेतों की सिंचाई कर सके, उन्होंने कहा कि अगर इन किसानों की विद्युत आपूर्ति चालू नहीं की गई तो कांग्रेस इन किसानों के साथ बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र कश्यप, उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन ने कहा कि किसान बहुत लागत से और मेहनत से अपनी फसल को जब खड़ा करता है और उसके सामने अगर वह बहुत सूखने लगे तो उसको आर्थिक और मानसिक रूप दोनों तरफ से तकलीफ होती है इस कारण जनहित में विद्युत आपूर्ति सुचारू की जाए जिससे कि उनकी फसलों की सिंचाई कराई जा सके। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव वीरपाल सिंह यादव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश पंडित ,मुकेश शास्त्री ,विनोद कुमार ,दानवीर, अमर सिंह, बृजपाल जितेंद्र, सतपाल, राम प्रसाद, चंद्रभान राजवीर, महेंद्र ,सोनपाल ठाकुर सेवाराम, गुलाब सिंह, बुंदू खान प्रभाकर सिंह, जमशेद मलिक, दर्जनों किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
