2:59 am Tuesday , 29 April 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल में रचनात्मकता का संगमः- मिट्टीकला और कोलाज निर्माण प्रतियोगिता सम्पन्न

मदर एथीना स्कूल में आज मिट्टीकला (क्ले मॉडलिंग) और कोलाज निर्माण की एक रंगारंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अनूठी प्रतियोगिता में कक्षा प्लेगु्रप से कक्षा-5 तक के विद्यार्थियों ने ‘मिट्टीकला’ और कक्षा-6 से 10 तक के विद्यार्थियों ने ‘कोलाज निर्माण’ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मक सोच और कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। मिट्टीकला वर्ग में प्रतिभागियों ने अपनी कल्पना को आकार देते हुए मिट्टी से सुंदर और विविध प्रकार की रचनाएँ बनाई। बच्चों ने खिलौने, पशु-पक्षी और काल्पनिक पात्रों को जीवंत रूप दिया। वहीं कोलाज निर्माण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रंगीन कागज़ों, पत्रिकाओं के कटआउट और अन्य सामग्रियों का उपयोग करके आकर्षक और अर्थपूर्ण कलाकृतियाँ तैयार की। उनके कोलाज और मिट्टीकला ‘हमारी शक्ति हमारा ग्रह’ विषय पर आधारित थे और उन्होंने अपनी रचनात्मकता से हर कृति को विशेष बनाया।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने विद्यार्थियों के उत्साह और उनकी कलात्मकता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कलात्मक गतिविधियाँ विद्यार्थियों के मानसिक विकास में महŸवपूर्ण भूमिका निभाती है और उन्हें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम प्रदान करती है।