6:58 am Tuesday , 29 April 2025
BREAKING NEWS

गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में एनएसएस के अंतर्गत “पोषण पखवाड़ा” का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया

आज गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में एनएसएस के अंतर्गत “पोषण पखवाड़ा” का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ. सरला देवी चक्रवर्ती के निर्देशन में किया गया। प्राचार्या ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि भारत में दो सप्ताह का राष्ट्रव्यापी अभियान मातृ एवं शिशु पोषण, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों में सुधार लाने पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना, समुदायों को शामिल करना और व्यक्तियों को स्वस्थ भोजन और पोषण को प्राथमिकता देने के लिए सशक्त बनाना है। प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले इस अभियान में आहार प्रदर्शन, गृह भ्रमण और जागरूकता अभियान जैसी विभिन्न गतिविधियाँ शामिल हैं।बीए सेमेस्टर द्वितीय की छात्रा विमलेश कुमारी का प्रदर्शन इस कार्यक्रम में सराहनीय रहा और बाकी स्वयंसेविकाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बना। कार्यक्रम का संचालन एवं समापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रीति वर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी अवनीशा वर्मा द्वारा किया गया।

——– सौम्य सोनी जिला संवाददाता