1:50 pm Tuesday , 29 April 2025
BREAKING NEWS

उझानी पुरानी अनाजमंडी मोड़ पर खराब हुए टैक्टर के कारण लगा डेढ़ घण्टा जाम,राहगीर परेशान

उझानी बदायूं 23 अप्रैल। नगर के पुरानी अनाज मंडी मोड़ पर आज दोपहर एक खाद लदे टैक्टर – ट्रॉली अचानक खराब हो गया टैक्टर चालक ने फोन करके मैकेनिक बुलवाकर टैक्टर सही कराया तब कहीं डेढ़ घण्टे बाद यातायात सुचारू हो सका। जाम लगने से इस भीषण गर्मी में राहगीरों को काफी परेशानी हुई।
कछला रोड के दुकानदारों द्वारा जाम लगने की सूचना पर पहुँचे यातायात उपनिरीक्षक नासिर हुसैन ने अपने हमराह कुलदीप कुमार के साथ ई रिक्शा चालकों को बिल्सी रोड की तरफ डायवर्ट करते हुए जाम खुलवाया डेढ़ घंटे बाद खुले जाम से जाम में फंसे राहीगरों ने चैन की साँस ली ।