2:50 pm Tuesday , 29 April 2025
BREAKING NEWS

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण

आज दिनॉक 23-04-2025 को थाना सहसवान क्षेत्रान्तर्गत कस्बा सहसवान में स्थित आमने-सामने बने मकान में क्लीनिक किराये पर चलवाने को लेकर मकान मालिकों में हुए विवाद के दौरान राहगीर व्यक्ति की गोली लगने से मृत्यु होने की घटना के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा आसपास के लोगों/परिजनों से वार्तालाप कर घटना की जानकारी ली गयी तथा घटना के सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त होने पर शीघ्र अभियोग पंजीकृत कर घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सहसवान, थाना प्रभारी सहसवान व फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर मौजूद है।