9:47 am Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

बरेली बदायूं हाईवे मालगांव फाटक को तोड़कर भाग गया अज्ञात वाहन

सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट

बरेली बदायूं हाईवे मालगांव फाटक को तोड़कर भाग गया अज्ञात वाहन
अपराह्न करीव 3:00 बजे ट्रेन आने का समय था गेटमैन फाटक बंद कर रहा था इसी दौरान बरेली से बदायूं की ओर एक अज्ञात बाहन तेज गति से बदायूं की ओर जा रहा था दोनों पाठकों के बीच में आने के बाद फाटक को बंद करते हुए देखकर फाटक को तोड़ते हुए बदायूं की तरफ भाग गया फाटक टूटने पर आनंन फानंन में रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने जंजीर लगाकर फाटक को किया बंद ट्रेन गुजर जाने के बाद लगा करीब 2 घंटे ट्रैफिक जाम