9:09 am Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

बिल्सी में हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से किसान की मौत

बिल्सी में हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से किसान की मौत
धनौली गांव में रात 11 बजे टूटा था जर्जर लाइन का तार
बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव धनौली रात मक्का की फसल की रखवाली कर वापस घर लौट रहे एक किसान की जमीन पर टूटी पड़ी हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से मौत हो गई। किसान मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर शव पीएम को भेजा है। साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव धनौली में रात करीब 11 बजे गांव के अंदर पड़ी हाईटेंशन लाइन काफी जर्जर हो जाने के कारण टूट कर जमीन पर गिर गई। उसके कुछ देर बाद गांव निवासी अमर सिंह (38) पुत्र गुलफान सिंह अपनी मक्का की फसल की रखवाली कर वापस घर को लौट रहा था। अंधेरे में टूटा पड़ा तार दिखाई न देने के कारण उसका पैर हाईटेंशन तार पर पड़ गया। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना उपकेंद्र नागरझूना को दी। जिसके बाद शट डाउन होने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे ले लिया और रात में ही उसे नगर के सीएचसी लेकर आ गई। उसका पंचनामा भर शव को पीएम को भेजा दिया। अमर सिंह की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।