9:46 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

पंजाबी समिति पदाधिकारियों द्वारा प्याऊ का निरीक्षण

बदायूं- पंजाबी सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील (बिन्नी) नारंग द्वारा आज वरिष्ठ सदस्य अनिल जटवानी तथा महासचिव गुरदीप सिंह के साथ शहर में समिति द्वारा संचालित सभी शीतल जल सेवा देने वाले प्याऊ का निरीक्षण किया तो प्याऊ बहुत अच्छे ढंग से चलते मिले और सभी में ठंडा पानी चलता मिला और सभी स्थानों पर राहगीरों की सेवा कर रहे थे।