उझानी बदायूं 22 अप्रैल। अभी तो गर्मी की शुरुआत हुई हे, नगर का बिजली घर अभी से हांफने लगा। बिजली लाइन और ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि के दावों के बीच सोमवार को तीन घंटे में करीब दस बार ट्रिपिंग से बिजली कटौती हुई। बार-बार होने वाली बिजली कटौती व लो वोल्टेज के कारण गर्मी में आमजन परेशान होते रहे।
शहर में बिजली व्यवस्था सुधार के लिए लाइनों की मरम्मत, नई लाइन डलवाए जाने के साथ ही पिछले साल के लोड फैक्टर के आधार पर ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि की गई थी। मगर गर्मी शुरू होते ही शहर में बिजली की आवाजाही ही नहीं आंख-मिचौली जारी है। 15-20 मिनट के अंतराल पर होने वाली ट्रिपिंग व लो वोल्टेज के कारण लोगों को एसी और कूलर की ठंडी हवा तो दूर की बात सही से पंखा की भी हवा नहीं मिल पा रही है। बार-बार होने वाली कटौती, लो-वोल्टेज से लोगों का बुरा हाल है। हर वर्ष ट्रांसफॉर्मर की वृद्धि का रोना रोया जाता है पिछले वर्ष 10 एमबीए का नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद कहा गया कि जनता को लो-वोल्टेज व ट्रिपिंग से निजात मिल जाएगी मगर ऐसा नहीं समस्या जस की तस बनी हुई है।————————- राजेश वार्ष्णेय एमके।
