बिल्सी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 136/2025 धारा 65(1)/127(2) बी0एन0एस0 व धारा ¾(2) पाक्सो अधि0 के वांछित बाल अपचारी को निगरानी में लेकर कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बदायूँ के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बिल्सी, जनपद बदायूँ के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बिल्सी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 136/2025 धारा 65(1)/127(2) बी0एन0एस0 व धारा ¾(2) पाक्सो अधि0 के वांछित बाल अपचारी को मुखबिर की सूचना पर थाना बिल्सी पुलिस टीम द्वारा हिरासत पुलिस मे लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 21.04.2025 को वादी की पुत्री को खेत में बनी कोठरी में अवरुद्ध कर बुरा काम करने के सम्बन्ध में थाना बिल्सी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 136/2025 धारा 65(1)/127(2) बी0एन0एस0 व धारा ¾(2) पाक्सो अधि0 के वांछित बाल अपचारी को शादा वस्त्रो में निगरानी पुलिस में लिया गया तथा माननीय न्यायायल के समक्ष पेश किया गया।