5:25 pm Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

महर्षि विद्या मन्दिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस

महर्षि विद्या मन्दिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानाचार्य जी के निर्देशानुसार चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का विषय ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ पर आधारित था। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया एवं अपनी कलात्मक प्रतिभा दिखाई तथा प्रकृति, पृथ्वी एवं पर्यावरण पर आधारित सुन्दर चित्र बनाकर उनमें रंग भरे एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रतियोगिता का संचालन कला की शिक्षिका अंजू रानी के नेतृत्व में हुआ। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के. के. वर्मा ने कहा कि ऐसी चित्रकला प्रतियोगिताएं बच्चों को अपनी कलात्मक प्रतिभा को विकसित करने, अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने और मूल्यवान अनुभव प्राप्त करने का एक शानदार तरीका प्रदान करती हैं तथा उनमें प्रकृति के प्रति प्रेम को दर्शाती हैं। इस मौके पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
मीडिया प्रभारी- राजीव सिंह चौहान, डॉ. रितु रस्तोगी एवं श्वेता सैनी।