6:36 pm Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी के पंडित बंशीधर मैमोरियल में पृथ्वी दिवस पर भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता

उझानी बदायूं 22 अप्रैल। आज पंडित वंशीधर मेमोरियल अकादमी के बच्चों ने पृथ्वी दिवस धूमधाम मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने वाले कार्यक्रम आयोजित किए। जैसे भाषण प्रतियोगता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता l
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा रानी के प्रेरणादायक भाषण से हुई उन्होंने पृथ्वी के महत्व और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर ज़ोर दिया ।छात्राओं ने पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया। प्री प्राइमरी के छात्र छात्राओं को विभिन्न क्रियाकलापों के द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक अवनीश कुमार शर्मा ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की ।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्वालीन द्वितीय स्थान पर ज्योति ताशू तथा तृतीय स्थान पर सिकंदर और अनन्या रही ।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अवान, द्वितीय स्थान पर आदित्य पाल तथा तृतीय स्थान पर उस्मान रहे। अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।