बदांयू 22 अप्रैल। श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में ब्लॉक सालारपुर के ग्राम प्रशिक्षक लाखन सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक सालारपुर के ग्राम कैली, हसनपुर, औरंगाबाद खालसा, चकोलर और कुंवर गांव में शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर में विद्यालय के शिक्षक स्टाफ, बच्चों, एस एम सी सदस्यों और अभिभावकों ने ध्यान किया। प्रशिक्षक द्वारा स्कूल चलो अभियान और शत प्रतिशत नामांकन के लिए प्रेरित किया। सहयोग में प्रशिक्षक अशोक कुमार सिंह, अवनेश्वर सिंह और नेम सिंह मौर्य रहे।
