पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी सेवकों, सेवा निवृत्त सरकारी सेवकों एवं उनके आश्रितों के कैशलेस चिकित्सा कार्ड की प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु दिनांक 22/04/2025 से 24/04/2025 तक विकास भवन परिसर बदायूँ में 03 दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है
इसके साथ ही आधार कार्ड के अनुसार 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के समस्त वरिष्ठ नागरिकों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
जनपद के समस्त उक्त लाभार्थियों से अनुरोध है कि वह उक्त कैंप का लाभ उठाते हुए अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाये ।
