सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट
आरिफपुर नवादा गांव में बलीमे में की दावत में डांस करते समय हुए झगड़े में तमंचे की बट लगने से एक युवक घायल हुआ, तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के आरिफपुर नवादा गांव के रहने वाले अब्दुल रहमान के बेटे की रविवार को उत्तराखंड बारात गई थी। जिसका आज सोमवार को घर पर बलीमें की दावत थी। जिसमें दिल्ली से कुछ दोस्त भी उसके आए हुए थे। सोमवार 8 बजे के आसपास दूल्हे के दोस्त डांस कर रहे थे। कि तभी डांस को लेकर आपस में विवाद हो गया। जिसमें एक युवक के तमंचे की बट लग गई। जिससे वह घायल हो गया। वहीं तमंचा लहराते हुए कुछ युवकों एक वीडियो स़शल मीडिया टर वायरल हो रहा हैँ फिलहाल इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है।