कुंवरगांव
नगर कुंवरगांव के बिजली घर पर स्थित हनुमान मंदिर की स्थापना दिवस की प्रथम बर्षगांठ के शुभ अवसर पर सोमवार को भक्तों द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।इस मौके पर मंदिर को सुंदर फूल मालाओं तथा रंग बिरंगी लाईटों से सजाया गया ।शाम चार बजे हनुमान जी भोग अर्पित करने तथा कन्या भोज के उपरांत भंडारे की शुरुआत हुई । एवं विशेष पाठ पूजा के साथ हवन कुंडी पर यजमानों ने आहुतियां दी शाम को हनुमानजी को भोग अर्पित कर मंदिर प्रांगण में कन्याओं को भोजन प्रसादी कराई गई क्षेत्र तथा नगर के सैकंडों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर हनुमान जी का आशीर्वाद ग्रहण किया,
इस दौरान जेई विकास कुमार,जेई सतीश चन्द्र,जापान सिंह,महतोष शर्मा,सतीश कुमार,सुनील कुमार,उदय प्रताप,सुमित मिश्रा,गोपी सिंह,गजेन्द्र कुमार,अजय लेखराज,राजीव,हन्नी,नितिन कुमार,रामनाथ,
प्रेमपाल,मंगली,सहित समस्त विद्युत स्टाफ मौजूद रहा ।
रिपोर्टर अनुज रस्तोगी कुंवर गांव