।बजीरगंज में परशुराम सेवा समिति के कोषाध्यक्ष बने वैभव शंखधार उर्फ ईलू।******* बदांयू 21 अप्रैल।
बजीरगंज में परशुराम सेवा समिति अध्यक्ष शीलू मिश्रा ने समिति की बैठक आयोजित कर सर्व सम्मति से वैभव शंखधार उर्फ ईलू शंखधार को समिति का कोषाध्यक्ष बनाया है ।
अध्यक्ष शीलू मिश्रा ने बताया कि वजीरगंज में 3 मई को भव्य रूप से भगवान् परशुराम राम की जयंती पर शोभायात्रा निकाली जाएगी।