उझानी बदांयू 21 अप्रैल। आज ब्राह्मण समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी से आहत ब्राह्मण समाज के लोगों की ओर से फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के पुतले की शवयात्रा निकाल कर उनके पुतले को घंटाघर चौराहे पर आग के हवाले कर दिया पुतले को जलाकर कश्यप के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश प्रदर्शित किया। यहां बता दे अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों पर मूतने की बात कही थी। इसी से देश का ब्राह्मण समाज आहत हैं। इस मौके पर क्रय-विक्रय सहकारी समिति के सभापति पं किशनचंद्र शर्मा व
ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष कृपा राम शर्मा ने कहा कि देश में किसी जाति पर बेहूदा बातें कहने की किसी कै जरूरत नहीं, प्रसाशन ने अनुराग पर कार्रवाई नहीं की तो देश का ब्राह्मण समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रसाशन की होगी।
इस मौके पर राहुल शंखधार,मुकेश शर्मा मोनू शर्मा, विवेक राष्ट्रवादी,रोहन शर्मा, अंकित शर्मा, आकाश शर्मा, अवनीश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, गोपी बल्लभ शर्मा, योगेश प्रताप सिंह, संजीव गुप्ता सहित सेकंडों समाज के लोग मौजूद रहे।