उझानी
उझानी बदायूं 21 अप्रैल। नगर में आए दिन व्यापारियों से हो रही लूट,चोरी की घटनाओं की निंदा करते हुए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार बंसल ने कहा कि नगर में पुलिस की निष्क्रियता के कारण व्यापारी वर्ग आहत हैं ,आए दिन व्यापारियों से लूट,चोरी जैसी वारदात हो रही है, पुलिस निष्क्रिय है,ऐसा लगता है कि चोर लुटेरों में पुलिस का ख़ौफ खत्म हो गया है । श्री बंसल ने कहा कि जल्द ही हम नगर में व्यापारियों के साथ हुई समस्त घटनाओं के सम्बन्ध में केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा से मुलाकात कर सभी घटनाओं के खुलासे व व्यापारियों की सुरक्षा हेतु वार्ता कर एक ज्ञापन सौंपेगे ।
वहीं प्रांतीय युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता उर्फ शोन्टू ने बताया कि नगर में व्यापारियों के साथ हो रही समस्त घटना से प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल को अवगत करा दिया गया है जल्द ही जिले से व्यापार मण्डल का एक शिष्ट मण्डल लखनऊ जाकर माननीय प्रांतीय अध्यक्ष के नेतृव में पुलिस के उच्चधिकारियों से मुलाकात करेगा। व नगर में चोरी व लूट की घटनाओं के खुलासा ना करने की शिकायत करेगा। जिससे व्यापारी वर्ग में असुरक्षा की भावना ना रहे।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सदैव व्यापारी वर्ग के साथ हरेक दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
