9:38 pm Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल द्वारा कक्षा-11 व 12 के विद्यार्थियों हेतु एफआरआई देहरादून का निःशुल्क शैक्षिक भ्रमण

मदर एथीना स्कूल द्वारा कक्षा-11 व कक्षा-12 के विद्यार्थियों हेतु देहरादून में ‘वन अनुसंधान संस्थान’ के शैक्षिक भ्रमण का निःशुल्क आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने वहाँ जाकर दुनिया में विविध प्रकार के पेड़-पौधों के विषय में जानकारी अर्जित की तथा उनके बारे में शोध के विषय में भी ज्ञान प्राप्त किया। इसके अलावा ग्रीको-रोमन शैली में बनी इसकी इमारत भी स्वयं में पर्यटन का मनमोहक नमूना है, जहाँ विद्यार्थी बड़े ही हर्षित, रोमांचित तथा प्रसन्नचिŸा नज़र आ रहे थे। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी देहरादून में प्रसिद्ध पैसिफिक मॉल भी गए जहाँ उन्होंने खूब आनंद किया।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास के साथ-साथ प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद स्थलों को देखकर जीवन में कुछ करने व बनने की अभिप्रेरणा भी जाग्रत होती है और वे बाहरी दुनिया में निकलकर ऐसे अद्वितीय अनुभवों से प्रेरित हो अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने हेतु कटिबद्ध हो जाते हैं।