9:38 pm Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी नगर का गंदा पानी नगर पालिका परिषद द्वारा ग्राम नरुऊ,अचौरा और मीलाल नगला में आना बंद किया जाए ओमकार सिंह

उझानी नगर का गंदा पानी नगर पालिका परिषद उझानी द्वारा नजदीकी ग्राम नरुऊ ,अचौरा और मीलाल नगला में आना बंद किया जाए ओमकार सिंह।
बदायूं 21 अप्रैल 2025 आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ग्राम नरूउ अचौरा और मीलाल नगला के ग्रामीण जनों ने जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में उनके घरों में ,खेतों में उझानी नगर का पानी गंदा पानी डाले जाने का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
उपरोक्त गांव के ग्रामीण जन पूर्वाह्न
11:00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में इकट्ठा हुए और जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रशासनिक अधिकारी प्रभाकर जी को ज्ञापन दिया।
धरना स्थल पर उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारी एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि पूर्व में भी प्रशासन द्वारा गंदा पानी रोकने का दो बार आश्वासन दिया जा चुका है कि नगर उझानी का गंदा पानी इन ग्रामों में आना बंद हो जाएगा, एक बार विधानसभा के गत चुनावों में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया था तब प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि जो गंदा पानी आ रहा है जिसके कारण उनकी फसलें बर्बाद हो रही है और 50% लोग पानी गंदा पानी पीने से पीलिया के भी शिकार है इसको बंद किया जाएगा। उसके बाद कांग्रेस जनों के साथ सारे ग्रामीण गंदे पानी का नाला रोकने को खुद पहुंच गए थे तब 17 फरवरी 2025 को भी प्रशासन ने लिखित में आश्वासन दिया था कि हमने जमीन क्रय कर ली है और 2 महीने में कार्य होना शुरू हो जाएगा लेकिन अभी तक पानी रोकने की कोई व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की गई है , उन्होंने मांग की जल्द से जल्द लिखित आश्वासन का क्रियान्वयन होना चाहिए अन्यथा कांग्रेस के इनके साथ बहुत बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी। धरना स्थल पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर ने कहा कि अगर इनकी समस्याओं का निराकरण
नहीं हुआ तो हम इनकी लड़ाई बहुत गंभीरता से लड़ेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य निवर्तमान प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा कि इस गंदे पानी के कारण गांव में 50% लोग पीलिया से पीड़ित है और इनकी फसलों का तो नुकसान हो ही रहा है और आप उनके घरों में भी पानी घुसना शुरू हो गया जिससे उनके आवास की व्यवस्था जी दुरंत होती जा रही है।धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेश राठौर ,जिला कांग्रेस कमेटी सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वीरेश तोमर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ राम रतन पटेल जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव वीरपाल सिंह यादव ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उझानी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश पंडित ने भी इस समस्या का निराकरण करने की मांग की।


धरना स्थल पर सभा का संचालन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन ने किया।
धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने वालों में शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली, तेजेंद्र पाल सागर ,अशोक कुमार सोलंकी, छोटेलाल, भगवान सिंह, अशोक सागर, रामकुमार सीताराम ,सुखबीर पप्पू सिंह , रितेश कुमार, जगपाल, मोतीराम, नरवीर हरी बाबू ,ओमवीर सिंह, राजपाल राजाराम ,विनोद कुमार ,पप्पू ,सुनील कुमार ,शोएब अहमद ,वसीम खान आदि कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।