बिसौली : विकास क्षेत्र बिसौली के संविलित विद्यालय सुजानपुर में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने ज्ञानदायिनी देवी सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम कक्षा 7 की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने गत सत्र में प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए। प्रतिदिन विद्यालय आने वाले छात्र छात्राओं को सर्वाधिक उपस्थिति पुरस्कार तथा यूनिफॉर्म में स्वच्छता के साथ आने वाले बच्चों को स्वच्छता पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्या सबसे बड़ा धन है। विद्या प्राप्त करके ही हम राष्ट्र का उत्थान कर सकते हैं। उन्होंने कक्षा आठ उत्तीर्ण छात्र छात्राओं से कक्षा 9 में शीघ्र प्रवेश लेने के लिए कहा।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, नीलम सक्सेना, साहू सावेंद्र गुप्ता, सुरजेश शर्मा, मोहित कुमार, सोमवीर सिंह, तेजेन्द्र पाल, छत्रपाल , सूर्यभान सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन साहू सावेंद्र गुप्ता ने किया।