बदायूं- एचपी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए एक रोचक और रचनात्मक क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कल्पनाशक्ति को जीवंत रूप देते हुए विविध प्रकार के आकर्षक मॉडल्स तैयार किए।
कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप पांडे की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के अंत में चयनित विजेता छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनके उत्साह में और वृद्धि देखने को मिली।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक शिवम पटेल ने बच्चों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल छात्रों की रचनात्मकता को निखारती हैं, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और नवीन सोच की ओर प्रेरित भी करती हैं।”
वहीं निदेशिका सेजल पटेल ने कहा, “क्ले मॉडलिंग जैसी गतिविधियां बच्चों में सजीवता और उत्साह भर देती हैं। आने वाले समय में ऐसी प्रतियोगिताएं और भी आयोजित की जाएंगी, जिससे विद्यार्थियों को सीखने और निखरने के नए अवसर मिल सकें।”
प्रतियोगिता के दौरान स्कूल परिसर में उल्लास और रंग-बिरंगे विचारों की छाप स्पष्ट रूप से दिखाई दी, जिसने यह सिद्ध कर दिया कि एचपी इंटरनेशनल स्कूल न केवल शिक्षा में बल्कि रचनात्मक विकास में भी अग्रणी है।