उझानी बदांयू 21 अप्रैल। बदांयू दिल्ली हाइवे पर गांव भवानीपुर के समीप आज सुबह दिल्ली से आ रही रोडवेज बस ने गेंहू से भरी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें बस में बैठी 6 सवारियां घायल हो गई। बस का चालक बस छोड़कर भाग गया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां एक महिला की गंभीर हालत के चलते राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
बताते हैं कि अतरौली डिपो की बस ने आज सुबह 6 बजे के आस-पास गांव भवानीपुर के पास पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर सडक किनारे खंदी में गिर गया। बस चालक बस छोडकर भाग गया।
बस में ककराला जा रहे सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव खितौरा निवासी भूरी 45 पत्नी राकेश,बेटा अमन 25, बेटी शगुन 15 सहित गांवा परसिया थाना बिसौली के बसंत 48 उनकी पत्नी सुनीता 43 ब शिवानी 25 पत्नी आकाश घायल हो गये। वहीं ट्रेक्टर चालक के भी हल्की-फुल्की चोट आई ।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से सुनीता को चिकित्सकों ने राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहीं बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया अन्य सवारियों को दूसरी बस से बदायूं भेज दिया।——————– राजेश वार्ष्णेय एमके