मुस्लिम समाज के लोगों ने जगह-जगह शरबत और फल और आदि चीज वितरण की
कुंवर गांव संवाददाता
बिनावर मैं दलित समाज और मुस्लिम समाज ने धूमधाम से निकाल भीमराव अंबेडकर जयंती शुभ यात्रा
बिनावर जनपद बदायूं के थाना कस्बा बिनावर में दिन रविवार को संविधान रचियता डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई। दलित, सामाजिक और राजनीतिक दलों ने बाबा साहेब को यादकर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ ने शोभायात्रा निकाली। उसमें सजाई गईं झांकिया आकर्षण का केंद्र रहीं। बैंडबाजे की धुन पर झूम उठे युवक। डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती शोभा यात्रा के बिनावर थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज और पुलिस भारी मात्रा में मौजूद रही पुलिस बल के साथ चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे!
शोभायात्रा में महात्मा गांधी के साथ डा. अंबेडकर, भागवान बुद्ध, डा. अंबेडकर जन्म, सावित्री बाई फूले,बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, शिरोमणि संत गुरू रविदास, संत गडगे, सर्वधर्म सद्भाव, महर्षि वाल्मीकि, एकलव्य, परियार नरायण गुरू और भारत माता की झांकियां आकर्षक का केंद्र रहीं।
झांकियां ट्रेक्टर ट्राली पर सजाई गईं। इस दौरान जयपाल सिंह ने आंबेडकर के जीवन से जुड़ी जानकारियां दी गईं। बैंडबाजे की धुन पर युवक थिरक रहे थे। शोभायात्र में आतिशबाजी भी छोड़ी गई। कार्यक्रम के दौरान शोभायात्रा में जयपाल सिंह (बसपा) राजेश सागर, ताहिर रजा, तालिब रजा , Dr आस मोहम्मद. प्रिंस सागर , अवनीश , रणवीर यादव, धर्मेंद्र. सुनील. सहित आदि कस्बा वासी मुख्य रूप से शामिल रहे
रिपोर्टर अनुज रस्तोगी कुंवर गांव