वजीरगंज बदायूं
वजीरगंज आवला मार्गं पर ऊंचे टीले पर बिराजमान शक्तिपीठ स्थल जगत जननी मां राजराजेश्वरी मंगला माता मंदिर पर लगने वाला प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक देवी मेला में मेलार्थियों एवं श्रद्धालुओं के पहुंचने से जहां मेले की रौनक बढ़ाने लगी है वहीं मेलार्थियों द्वारा की जा रही खरीदारी एवं मनोरंजन करने की बजह से दुकानदारों के चहरे खिले खिले नज़र आ रहे हैं वही माता रानी के दरबार में सुबह से ही। भक्तों की लम्बी लम्बी लाइनें लगी रहती है भक्त माता रानी के जय कारों के साथ ही पुरी आस्था और विश्वास के साथ पुजा अर्चना कर मनौतिया मांगते हैं मान्यता है की यहां सच्चे हृदय से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है यही कारण है की मेलें में रोज ही लोग भंडारों का आयोजन कर प्रसाद वितरण करते हैं मेलें में इस बार मेला अध्यक्ष सुमित उर्फ निक्की वार्ष्णेय ने सभासदों रंजीत सिंह एवं टीनू प्रताप के साथ मिलकर व्यापक तैयारीयां की है मेले की मीना बाजार जहां महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है वहीं सर्कस काला जादू तरह तरह झुले तथा ख़ान पान की दुकानों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमो से मेलें में धुम है वहीं मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल के साथ साथ पीएसी भी तैनात हैं