3:16 am Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

ओमकार सिंह के आवाह्न पर सिद्धपुर बरेला में हुई बच्चों की मौत से पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल

जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह के आवाह्न पर सिद्धपुर बरेला में हुई बच्चों की मौत से पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल*बदायूं/बिसौली आज़ दिनांक 20 अप्रैल 2025। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं पी सी सी सदस्य सोमेंद्र यादव के नेतृत्व में गांव सिद्ध पुर पहुंचा तथा वहां पहुंच कर कल दिनांक 19 अप्रैल को एक्सप्रेसवे बनाने वाली कंपनी द्वारा खोदे गए गड्ढे में डूब कर बच्चों की मृत्यु होने वाले पीड़ित परिवार के मृतक वावी के पिता भूरे कश्यप तथा मृत्यु सलमान के पिता जहूर अहमद से मिले तथा उन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर से हर संभव मदद का भरोसा देते हुए उन्हें सांत्वना दी सोमेन्द्र यादव ने पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर ओमकार सिंह द्वारा भेजा गया सांत्वना पत्र उन्हें देते हुए बताया कि श्री ओमकार सिंह का आने का प्रोग्राम था लेकिन उनका आज़ सुबह एक्सीडेंटल दुर्घटना हो जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं उनके काफी चोटें लगी है उनका उपचार चल रहा है इस कारण आज़ वह नहीं आ सके हैं स्वस्थ होते ही वह पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे , सोमेन्द्र यादव ने कहा कि अड़ानी ग्रुप द्वारा जो एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है उसके दोनों ओर गहरे-गहरे गड्ढे कर मिट्टी निकाली गई है लेकिन उसके आस-पास कोई सुरक्षा का इन्तज़ाम नहीं किया गया है इस कारण यह गढ्ढे आस पास के लोगों , पशुओं के लिए बहुत बड़ा खतरा बन चुके हैं विगत बर्ष भी कुछ घटनाएं हो चुकी है इसके कारण जान मान का नुक़सान हो चुका है , प्रतिनिधिमंडल में शामिल पी सी सी सदस्य सुधीर उपाध्याय ने मांग की प्रशासन पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाये अड़ानी ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई की जाये , प्रतिनिधि मंडल में पूर्व जिला महामंत्री कृष्ण वीर मोर्या , पूर्व कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष विसौली सदानंद पाल , ब्लॉक उपाध्यक्ष कल्लू ख़ां कांग्रेस पदाधिकारी प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे ।, इस अवसर पर गांव के इकवाल अहमद , नसीम अहमद , राजेश यादव , वीरपाल यादव , वीरेश दिवाकर , उमेश पाल , दिनेश पाल , सत्यपाल आदि लोग मौजूद रहे