*बदांयू 20 अप्रैल। नगर के श्री रामनगर कालोनी निवासी अपूर्व कुमार पुत्र स्व कन्हई सिंह ने साइबर थाने में टाटा पावर सोलर सिस्टम लिमिटेड कंपनी की डीलरशिप देने में अपने साथ आठ लाख अस्सी हज़ार सात सो रूपये की ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 15 अप्रैल को दर्ज कराई रिपोर्ट में अपूर्व ने लिखा कि मैं पीएम सूर्य घर योजना में बतौर बेंडर कार्यरत हू, एक फोन से मुझे टाटा पावर सोलर सिस्टम लिमिटेड कंपनी की डीलरशिप आफर की गई। 27 मार्च को आवेदन के 2500-डीलरशिप के 45200 पीएनबी के खाते में ट्रांसफर करा लिए। माल की डिलीवरी को छ लाख व दो लाख तैंतीस हजार ओर खाते में जमा करा लिए। मगर माल की डिलीवरी नहीं आई तब अपने आप को ठगे जाने का एहसास हुआ। पीड़ित ने साईबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले की जांच सबइंस्पेक्टर विनोद वर्धन कर रहे हैं।
