बिल्सी। शनिवार को फ्यूचर लीडर्स स्कूल में पृथ्वी की सुरक्षा और संरक्षण करना और विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना तथा उन्हें रचनात्मक अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करना को लेकर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई। जिसमें में कक्षा आठ से राधिका, कक्षा सात से आरुषि, कक्षा छह (द्रोणाचार्य) से राधिका, श्रृष्टि, (सीवी रमन) से आराध्या शर्मा कक्षा पांच से (रविन्द्र नाथ टैगोर) से रिया, (भीम राव अंबेडकर) से अभि सिसौदिया, कक्षा चार (एचजे, भाभा) से अंकुश कुमार सिंह, (लता मंगेशकर) से कनिष्का, (जेसी बोस) से नायरा सिंह, कक्षा तीन से (महाराणा प्रताप) से पीयूष राठौर, (रतन टाटा) से अंशिका शाक्य, कक्षा दो से (लवकुश) से अवनी, (रामानुजम) से आरवी चौधरी, (द्रोणाचार्य) से आहान शाक्य, विहान शाक्य, कक्षा एक (एकलव्य) से अक्षिता शर्मा, और (भरत ) से अभिराज यादव प्रथम स्थान पाया। डायरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना जागृत करती हैं। इस मौके पर एमडी राहुल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह, अकेडमिक हेड सीके श
र्मा, जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्राइमरी कॉर्डिनेटर केशव शर्मा, प्री प्राइमरी कॉर्डिनेटर राखी गुप्ता समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।