उझानी बदायूं 20 अप्रैल। नगर के मोहल्ला किला खेड़ा से दो दिन पहले गायब युवक का आज शव टेंक में पडा मिला, परिजनों ने पत्नी व ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सोंपी है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जानकारी के अनुसार किला खेड़ा मोहल्ले के राजेन्द्र मथुरिया का 34 बर्षीय बेटा गोरव शुक्रवार से लापता था। बताते हैं कि वह घर वालों को बिना बताए कहीं चला गया। परिजनों ने खोजबीन भी की। आज सुबह दिल्ली हाइवे के समीप बालाजीपुरम में चरनसिंह के नवनिर्मित मकान के लेट्रिंन टेंक में गोरव का शव पडा मिलने पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने टेंक से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं मृतक के भाई का कहना है कि गोरव की पत्नी से विवाद चल रहा है, पत्नी व ससुराल पक्ष आऐ दिन उसे प्रताड़ित करते थे। परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर नीरज मलिक का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद सिथ्ति साफ हो जाएगी। जांच जारी है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा
