बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को विधायक हरीश शाक्य द्वारा ब्लॉक सहसवान के ग्राम पंचायत भोजपुरा टप्पा जामिनी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया जिसमें उनके द्वारा ग्राम पंचायत में शुद्ध पेयजल से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया एवं जल की उपयोगिता और जल संरक्षण पर लोगो को जागरूक किया । इस मौके पर जल निगम ग्रामीण के सहायक अभियंता सिद्धार्थ सिंह एवं अवर अभियंता नवीन कुमार , परविन्द कुमार एवं कार्यदायी संस्था मै. पी. एन. सी. आगरा के वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक गुरु प्रताप सिंह उपस्थित रहे।जल जीवन मिशन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी महत्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर को नल से जल उपलब्ध कराना है।
