बदायूं। श्री शिव शक्ति मानव सेवा समिति रजि० बदायूं द्वारा अमरनाथ यात्रा में 19 वां भंडारा लगाने से पूर्व दिनांक 20 अप्रैल 2025 रविवार को बिरुआ बाड़ी मंदिर बदायूं में भोले नाथ बाबा बर्फानी का रुद्राभिषेक एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समिति के जनरल सेक्रेटरी डॉ० शमसुद्दीन शम्स ने बताया की विगत 18 वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री अमरनाथ की यात्रा में भंडारे का आयोजन करने से पूर्व 20 अप्रैल गुरुवार को बिरुआबाड़ी मंदिर बदायूं में संस्था की ओर से बाबा बर्फानी का रुद्राभिषेक प्रातः 10:00 बजे से 1:00 तक किया जाएगा तदोपरांत दोपहर 1:00 बजे से प्रभु इच्छा तक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता जी रहेंगे।
