11:11 pm Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

इस्लामनगर- हनुमान जी महाराज भक्तों को भगवान की एवं भगवान को भक्तों की कथा सुनाते हैं- स्वामी रामभद्राचार्य जी

इस्लामनगर- निकटवर्ती कस्बा बहजोई मे तुलसी पीठाधीश्वर एवं जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज ने चारो वेद, 6 शास्त्रों का कंठस्थ ज्ञान कथा प्रांगण में श्रोताओं को देते हुए कहा कि हनुमान जी महाराज संत है। और संत ही कृपा करते हैं। उन्होंने भगवान राम की कथा सुग्रीव, विभीषण, भरत आदि भक्तों को सुनाई। और भक्तों की कथा भगवान के सम्मुख होकर सुनाई। भक्तों की व्यथा एवं कष्टों का निवारण संत ही करते कराते हैं। इसीलिए धर्म की ध्वजा फहराने से पहले धर्म के सार को समझो और संसार के कष्ट मिटाने का संकल्प लो।

जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य त्रिदंडी महाराज ने वेदों का सार समझाते हुए भारत की विरासत की रक्षा करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने हनुमान राम-सुग्रीव के परिचय के अंतर्गत हनुमान जी द्वारा पूछे गए पांच सवालों में जो बुद्धिमता का परिचय दिया। उस पर प्रभु राम को विश्वास हो गया, कि हनुमान जी के द्वारा सीता की खोज की जा सकती है। और अधर्मी राक्षसों का वध किया जा सकता है। इधर प्रभु श्री राम ने हनुमान जी के जो पांच-पांच मुखो से पूछे गए, उन प्रश्नों के उत्तर में हनुमान जी को यह आभास हो गया, कि जगत के स्वामी मेरे समक्ष खड़े हैं। जो पृथ्वी का भार हरण करने को इस धरा पर अवतरित हुए हैं।

जग कारण तारन तरन, भंजन धरनी भार,
कि तुम अखिल भुवन पति, लिन्ह मनुज अवतार।