उझानी बदायूं 19 अप्रैल। पिछले दिनों नगर में सिलसिलेवार हुई चोरी की घटनाओं का कोतवाली पुलिस आज तक बर्कआउट ना कर सकी, तो लूट की घटना का खुलासा होगा ? कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली से ऐसा संभव नहीं दिखता। बीती रात बैखोफ बाइक सवार लुटेरों ने खुले चेहरों से, परचून के थोक व्यापारी को तमंचे की नोक पर निशाना बनाकर 70 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गये। पुलिस ने बैखोफ लुटेरों को पकड़ने को हाथ-पैर मारे, मगर मेहनत बेनतीजा। ज्ञात रहे बीती रात पंखा रोड पर बने सांई कांप्लेक्स में दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे सुधीर यादव की कनपटी पर तमंचा रखकर बैखोफ लुटेरे 70 हजार की नकदी ले गये। नकदी लूटकर बाइक से जा रहे लुटेरों पर आसपास के दुकानदारों ने ईंट पत्थर भी मारकर रोकने का प्रयास किया तो जबाब में बाइक पर पीछे बैठे एक लुटेरे ने फायर कर दिया। ओर आराम से घटना को अंजाम देकर निकल गये। ————————————————————- उझानी कोतवाली में पिछले साल नगर में हुई चोरियों की एक लम्बी लिस्ट है, तत्कालीन इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह एक भी घटना का खुलासा करने में कामयाब ना हुऐ। घंटाघर चोराहे पर कपडा व्यवसाई चरनजीत अदलक्खा की दुकान में चोरी चोर सीसीटीवी में कैद, राजीव वार्ष्णेय की कछला रोड पर दुकान से नये नोटों के हार व नकदी चोरी। दो माह पहले घंटाघर मार्केट से मिनी बैंक में 3.56 लाख की चोरी में सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा होने के बावजूद कोतवाली पुलिस चोर को पकड ना सकी। ओर भी दर्जनों चोरियां है, तो क्या लुटेरों को पकड़ने में कामयाब होगी कोतवाली पुलिस ? कार्यप्रणाली को देखकर लगता नहीं।—————————————- पीड़ित दुकानदार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में 70 हजार की नकदी बताते हुए कनपटी पर तमंचा रखने की बात का उल्लेख नहीं किया। ना ही बदमाशों द्वारा फायर करने का जिक्र किया है, मगर आस-पास के दुकानदारों ने फायर करने की बात कही। बहरहाल जो भी हो कोतवाली पुलिस घटना के वर्कआउट की दिशा में आगे बढ़े। पंखा रोड के दुकानदारों में बीती रात से भय व्याप्त है, पुलिस द्वारा घटना के खुलासे व लुटेरों की गिरफ़्तारी के बाद ही दुकानदारों के मन से भय को खत्म किया जा सकता है।——————————— वही इंस्पेक्टर नीरज मलिक का कहना है कि लूट की घटना के खुलासे को टीम लगी है, जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। फायर करने की बात सामने नहीं आई, घटना का जल्द ही खुलासा होगा।——————————— राजेश वार्ष्णेय एमके।
