बदायूं 19 अप्रैल। शुक्रवार की रात तेज हवा के साथ बारिश से मौसम सुहाना हो गया। बारिश के दौरान आसमान में बार-बार बिजली चमकने से लोग घरों में कैद हो गए। वहीं खेत पर पड़ी गेहूं की फसल को लेकर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं। जिले में कई जगह पेड़ों के टूटने की खबरें आ रही है । दर्जनों गांवों की बिजली सप्लाई आंधी से बाधित होने की सूचना है । शुक्रवार को सुबह से ही तेज धूप खिलने के साथ ही हवा भी बंद रही। जिससे मौसम में गर्मी बढ़ गई। बाजारों में निकले लोग पानी व शीतल पेय से गर्मी में राहत लेते नजर आए। दिन ढलने पर कमरों में घुटन का एहसास हुआ। देर रात करीब सवा 11 बजे अचानक से आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट होने लगी और तेज हवाएं चलने लगीं। आसमान में बिजली भी चमकने लगी। जिससे सड़कों पर घूम रहे लोगों ने घरों की ओर रुख कर दिया। 11 बजे के बाद हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। जिससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। वहीं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भी बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिन किसानों की गेहूं की फसल खेतों में खड़ी या फसल कटी पड़ी थी वह किसान चिंता में पड़ गए। करीब 12 बजे के बाद बारिश हल्की हुई लेकिन बादलों में गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहा।
