बिल्सी। पिछले आठ दिन पहले नगर के मोहल्ला संख्या पांच की दुर्गा नगर कॉलोनी में कुछ चोरों ने दोपहर के समय एक घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया था। जिसमें बीती रात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। दुर्गा कालोनी निवासी अमित शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा ने बीती 11 अप्रेल को कोतवाली पुलिस एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उसने कहा था कि दोपहर के समय करीब साढ़े 12 बजे वह बाजार को आया हुआ था तथा उनकी पत्नी स्वाति घर के दरवाजे पर ताला लगाकर पडो़स में चली गई थी। इसी बीच कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजे का कुण्डा तोडकर घर में घुस आया और कमरे में रखे बक्से से 20 हजार रूपये नगदी, एक जोडी पायल चांदी की, एक सोने का लोकेट व दो चांदी के सिक्के चोरी करके ले गया है। जिसके बाद बीती रात पुलिस ने उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इधर, कोतवाल आरएस पुंडीर ने बताया कि पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है, शीघ्र घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
