4:33 am Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

आज की प्रतियोगिता के परिणाम- भारोत्तोलन कलस्टर महिला वर्ग प्रतियोगिता 2025

भारोत्तोलन कलस्टर महिला वर्ग प्रतियोगिता 2025
1. 47 Kg भार वर्ग पॉवर लिफ्टिंग (महिला) में रजनी जनपद बिजनौर प्रथम स्थान व सोनम जनपद शाहजहॉपुर द्वितीय स्थान ।
2. 57 Kg भार वर्ग पॉवर लिफ्टिंग (महिला) में संगीता जनपद मुरादाबाद प्रथम स्थान व कविता जनपद बदायूँ द्वितीय स्थान ।
3. 63 Kg भार वर्ग पॉवर लिफ्टिंग (पुरूष) में पुष्पा चाहर जनपद मुरादाबाद प्रथम स्थान व सपना जनपद बदायूँ द्वितीय स्थान ।
4. 49 Kg भार वर्ग वेट लिफ्टिंग (महिला) में निकिता जनपद बदायूँ प्रथम स्थान व सुप्रिया जनपद रामपुर द्वितीय स्थान ।
5. 59 Kg भार वर्ग वेट लिफ्टिंग (महिला) में सपना जनपद बदायूँ प्रथम स्थान व आशा जनपद मुरादाबाद द्वितीय स्थान।
6. 64 Kg भार वर्ग वेट लिफ्टिंग (महिला) में उर्वशी जनपद पीलीभीत प्रथम स्थान व रंजना जनपद बरेली द्वितीय स्थान ।