6:03 am Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा अर्न्तजनपदीय पुलिस प्रतियोगिता वर्ष–2025 का शुभारम्भ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में द्वितीय भारोत्तोलन क्लस्टर (भारोत्तोलन, योग एवं पॉवर लिफ्टिंग) अर्न्तजनपदीय पुलिस प्रतियोगिता वर्ष–2025 का शुभारम्भ किया गया।

आज दिनांक 18.04.2025 को मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बदायूँ के परेड ग्राउण्ड में द्वितीय भारोत्तोलन क्लस्टर (भारोत्तोलन, योग एवं पॉवर लिफ्टिंग) अर्न्तजनपदीय पुलिस प्रतियोगिता वर्ष–2025 का शुभारम्भ किया गया। जिसमें बरेली जोन के सभी 09 जनपदों के लगभग 150 महिला/पुरुष अधि0/कर्म0 गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर श्री अमित किशोर श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री कृष्ण कान्त सरोज अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बदायूँ एवं श्री शक्ति सिंह क्षेत्राधिकारी लाइन/उझानी, श्री के0 के0 तिवारी क्षेत्राधिकारी दातागंज व श्री इन्द्रजीत सिंह प्रतिसार निरीक्षक जनपद बदायूँ एवं पुलिस के अन्य अधि0/कर्म0 गण उपस्थित रहें। प्रतियोगिता का संचालन श्री इन्द्रजीत सिंह प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन्स बदायूँ के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के रूप में श्री अमित रिछारिया जिला क्रीड़ा अधिकारी, श्री रामदास यादव एन0आई0एस0, श्री रामअवतार बेसिक शिक्षा पीटीआई, श्री राजीव कुमार एन0आई0एस0 भारोत्तोलन, श्री दिलीप जोशी स्टार हैल्थ क्लब कोच, श्री धीरज सिंह प्रबंधक फिटनेस जिम बदायूँ, सन्तोषी कुमारी एवं गीता सिँह उपस्थित रहे, जो निर्विवाद रूप से निर्णय कर प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोगी रहे।