बाल कल्याण समिति बदायूं के पूर्व मंत्री योगेंद्र वीर रस्तोगी का निधन
बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज में आज बाल कल्याण समिति बदायूं के पूर्व मंत्री योगेंद्र वीर रस्तोगी के आकस्मिक निधन होने पर विद्यालय में शोकसभा हुईं.
शोक सभा में 2 मिनट का मौन धारण कर परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एवं शोक संतृप्त परिवार को धैर्य धारण करने के लिए प्रार्थना की गई.
शोक सभा में प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार, राजकुमार सिंह सेंगर, अशोक मौर्य, अनुज पटेल, ललित मौर्य, दिनेश कुमार शर्मा, हिमांशु शर्मा, शैलेंद्र सिंह, जगतपाल सिंह, भरत मिश्रा सहित समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा.