3:04 am Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

अब टोल फ्री नंबर 139 डायल कर रेलवे के टिकट करा सकेंगे रद्द

बदांयू 18 अप्रैल।

रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर बुकिंग काउंटर से बने आरक्षित टिकट को रद्द कर सकते हैं। अगले दिन फार्म भरकर रेलवे के टिकट काउंटर से उसका रिफंड ले सकते हैं। यह सुविधा उसी दिन की यात्रा के चार घंटे पहले तक टिकट कैंसल करने पर ही मिलेगी।
आरक्षित टिकट रद्द कराने में लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए रेलवे ने इसे आसान बना दिया है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अब टोल फ्री नंबर 139 पर डायल कर कंप्यूराइज्ड तरीके से आप चयन कर निर्देशों का पालन कर जानकारी दें। इसके बाद आपका टिकट कैंसल हो जाएगा। आपने टिकट कहीं से भी कराया हो और रिफंड लेना चाहते हैं तो दूसरे स्टेशन पर भी आरक्षण फार्म में जानकारी भरकर अपना रिफंड ले सकते हैं लेकिन यात्रा उसी दिन की ही हो और ट्रेन आने के चार घंटे पूर्व तक इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।