6:46 am Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

तपती दुपहरिया ने झुलसाया, शाम को ठंडी हवा ने दी राहत

उझानी बदांयू 18 अप्रैल।
सुबह से तेज तपिश के बाद शाम को आए मौसम में बदलाव ने गर्मी से राहत दी है। शाम को तेज हवा के साथ आसमान में काले बादल घिर आए। आसपास के जिलों में बारिश होने के चलते हवा में ठंड बनी रही।

बृहस्पतिवार सुबह से ही तेज धूप निकलने के कारण तेज गर्मी का अहसास होने लगा था। दोपहर के 12 बजे तक अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 26 डिग्री से नीचे नहीं उतर सका। इस भीषण गर्मी ने शहर से लेकर गांव तक सभी को बेहाल कर दिया। शहर से लेकर गांव तक के विद्यालयों में गर्मी के कारण बच्चों के चेहरों पर उदासी, थकावट और बेचैनी देखने को मिली। गर्म हवा में तपते स्कूलों के कमरे बच्चों को और परेशान करते रहे। हालांकि जिले में सहालग का मौसम होने के कारण बाजारों में दिन के समय कुछ हलचल देखी गई, पर यह भीड़ देर तक टिक नहीं सकी। जिनके घरों में विवाह या अन्य पारिवारिक आयोजन थे, वे ही धूप को नज़रअंदाज़ कर थोड़ी बहुत खरीदारियों में जुटे दिखे, बाकी लोग गर्मी से बचने के लिए या तो छांव में दुबके रहे या घरों में बैठे रहे। दिनभर की गर्मी के बाद शाम को मौसम के मिजाज नर्म पड़ गए। ठंडी हवा ने मौसम खुशगवार कर दिया। मौसम वैज्ञानिकों ने तीन दिन के लिए बारिश और हवा चलने की संभावना जताई है।—————————— राजेश वार्ष्णेय एमके।