आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत 17=4=025 को बदायूं मालवीय आवास गृह परिसर में सम्पन्न हुई आज जिस जिसने भी अपना बहुमूल्य समय मासिक पंचायत में दिया है मेंसभी पदाधिकारिओं काआभार प्रकट करता हूँ क्योंकि किसानों कीगेहूं कटाई उठाई चलरही है मक्का की बुवाई भी चल रही है आज 11 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को मालवीय आवास गृह परिसर में दिया गया है सभी बिन्दुओं का निवारण कराने का आश्वाशन सिटी मजिस्ट्रेट महोदय बदायूं ने दिया है अगर जायज कामों का निस्तारण 27=4=025 तक नहीं किया गया तो 28=4=025 से तहसील बिसौली में पुलिस क्षेत्राधिकार महोदय एवं उपजिलाधिकारी महोदया जी के यहां अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी इसकी तारीख मासिक पंचायत में तय सर्वसमिति से तय कर दी गई है तहसील बिसौली के सभी पदाधिकारी क्षेत्र वासियों को जगाने का काम करेंऔर गांवों में भ्रमण करें क्योंकि किसानों ने कमिश्नरी बरेली मंडल आयुक्त महोदया जी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ जिलाधिकारी महोदया जी बदायूं उपजिलाधिकारी महोदया जी बिसौली बरिष्ठपुलिस अधीक्षक महोदय जी बदायूं पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदयजी बिसौली थाना प्रभारी निरीक्षक महोदय जी बिसौली एवं थानाबजीरगंज के चौकी प्रभारी महोदय जी वगरेन लेकिन प्रशासन विपक्षियों कासहयोग कर रहा है इसी लिए जायज काम नहीं किया गया है समस्याओं का बिवरण इसप्रकार है न ०1 ग्राम व परगना मुडिया सतासी तहसील बिसौली के रामपाल हरीराम पुत्र श्री प्यारेलाल निवासी मुडिया सतासी की निजी जमीन पर ग्राम केही नोरंग आदि लोग वेवजहं गुंडागर्दी के दम पर और प्रशासनका संरक्षण मिल ने के कारण अदालत के आदेश पर प्रशासन ने कव्जा दिलवाभी दिया और मात्र 2 घंन्टे बाद ही नोरंग आदि को कव्जा फिर करवाना चाह रहे है जो घोर अन्याय हो रहा है गरीव रामपाल हरीराम पुत्र प्यारेलाल दरवाजे जाकर अपनी फरयाद कर रहा है लेकिन गरीव को अभी तक न्याय नहीं दिया गया है न0=2 ग्राम गुलड़िया थाना बिसौली के प्रेमपाल ने अपनी दुख भरी परेशानियों को तहसील दिवस बिसौली में उपस्थित होकर लिखित बताया बिसौली कोतवाली क ई वार जाकर बताया है हल्का दरोगा जी योगेन्द्र सिंह प्रेमपाल को गुमराह करने का काम करते रहे और बिरोधियों की मदद कर रहे हैंउल्टा प्रेमपाल को झूठा साबित करने कीपूरी कोशिस करने में लगे हुए है पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय जी को भी प्रेमपाल ने अपनी परेशानी से अवगत कराया है और बरिष्ठपुलिस अधीक्षक महोदय जी बदायूं को भी अवगत कराया है अगर जायज कामों को नहीं किया गया तो 28=4=025 से ऐतिहासिक आन्दोलन तहसील बिसौली पर होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी प्रति लिपि सूचनार्थ सेवा में श्रीमान Liu महोदय बदायूं बिसौली माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राजेश सिंह चौहान जी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष माननीय हरिनाम सिंह वर्मा जी लखनऊ माननीय युवा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगम्बर सिंह जी माननीय मंडल अध्यक्ष बरेली अरुण सिंह राठी जी बरेली बावा महेन्द्रसिंह टिकैत अमर रहें जय जवान जय किसान भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जिन्दाबाद माननीय राष्ट्रीय संरक्षक राजेन्द्र सिंह मलिक जी जिन्दाबाद माननीय राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी धर्मेन्द्र मलिक जी जिन्दाबाद आपका सेवक रामचन्द्र यादव जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक बदायूं
