सहसवान (बदायूं) सहसवान क्षेत्र के गांव चमरपुरा के रहने वाले दलित में पुलिस को ताहिर देते हुए बताया कि घटना गुरुवार सुबह करीब 10:00 बजे की है दलित का बेटा अमनपुर गांव के एक स्कूल में पढ़ने गया था कि स्कूल मालिक ने उसे जाति के आधार पर अपमानित किया उसे अन्य समुदाय के बच्चों से दूर बेठने को कहा जब छात्रा ने इस का विरोध किया तो स्कूल मलिक ने उसके साथ मारपीट की इस दौरान छात्रा को गंभीर चोटे आई हैं और उसके शरीर में खून बहने लगा छात्र का उचित इलाज होने के लिए सी एच सी में भर्ती कराया पीड़ित छात्रा की मां ने स्कूल मलिक के खिलाफ नाम नामदर्ज शिकायत रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
/रविशंकर