कुंवर गांव ।थाना कुंवर गांव क्षेत्र एक गांव की एक दलित महिला ने तहरीर देते हुए को बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसे घर में घुसकर बाल पकड़ कर जमीन पर गिरा कर पीटा था । जिसकी शिकायत उसने थाना पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया जहां महिला ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र लिखकर पोर्टल के माध्यम से की थी मुख्यमंत्री के आदेश गांव के छः लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है ।पूरा मामला थाना क्षेत्र के गांव बागरपुर का है जहां गांव की ही महिला लक्ष्मी पत्नी थम्मन लाल के अनुसार उसने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 3 अप्रैल को गांव के यादराम पुत्र जगन्नाथ ने एक फर्जी तरह से घटना बनाकर थाने में उसके पुत्र सुनील के खिलाफ चोरी की झूठी तहरीर दी थी जिस पर सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया थाना पुलिस सुनील को पकड़ कर थाने ले गई पुलिस को जब सच्चाई पता चली तो पुलिस ने सुनील को छोड़ दिया । लक्ष्मी का कहना है कि यादराम इस तरह से गांव कई अन्य लोगों को झूठे मुकदमों में फंसा चुका है । दलित महिला का कहना है कि वह विधवा व गरीब है उसके पति की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है ।घटना 11 अप्रैल की शाम करीब 6 बजे की है दलित महिला अपने घर पर थी जहां तभी गांव के यादराम पुत्र जगन्नाथ,नवलदीप पुत्र सत्यवीर ,माधव पुत्र प्रतापभान,प्रखर पुत्र यादराम, सत्यवीर पुत्र जगन्नाथ व प्रतापभान पुत्र मोरध्वज आदि लोग लाठी डंडा लेकर घर पर चढ़ आए और सुनील को पकड़ कर पीटने लगे सुनील के शोर मचाने पर परिवार को लोगों ने मना किया तो सभी लोगों ने लक्ष्मी व परिवार की शकुंतला को बाल पकड़ कर जमीन पर गिराकर मारपीट की और जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी । और सभी ने लक्ष्मी के कपड़े भी फ़ाड़ दिए ।सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये ।दलित महिला अपने पुत्र सुनील के साथ थाने गई तो पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी क्योंकि यादराम का पुत्र शिवम खुद को एन एस जी का कमांडो बताकर बदायूं पुलिस पर दबाव बनाता है ।जिसके बाद लक्ष्मी ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना लिखकर पोर्टल के माध्यम से शिकायत की ।
फिलहाल पुलिस ने यादराम , सत्यवीर, माधव, नवलदीप,प्रतापभान, प्रखर के खिलाफ एससी एसटी एक्ट, मारपीट ,बलवा ,जान से मारने की धमकी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा पुलिसिंग मामले की जांच में जुट गयी है बताया जाता है कि यादराम गांव में भाजपा का बूथ अध्यक्ष है । मुकदमा लिखने के बाद सभी में हड़कंप मचा हुआ है ।
इस संबंध में थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि छः लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है ।
