बदांयू 17 अप्रैल। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अलीगढ़ की तरह ही मामला प्रकाश में आया है, लोग चटकारे लेकर गाना गा रहे हैं, कि समधन तेरी घोड़ी चने के खेत में, वाक्या है एक मां अपनी बेटी के ससुर के संग भाग गई। सारी मान-मर्यादा ताक पर रखकर। अब पति ने कोतवाली पुलिस से पत्नी बरामदगी की गुहार लगाई है। बताते हैं कि दातागंज के एक गांव निवासी की पत्नी अपनी बेटी के ससुर के साथ भाग गई। बताते हैं कि बेटी की शादी बदांयू के एक मोहल्ला निवासी युवक के साथ की थी। इसी दरम्यान समधी समधन एक दूसरे के नजदीक आ गये ओर बीते दिवस घर से मान-मर्यादा ताक पर रख रफ़ूचक्कर हो गये। पीड़ित ने पुलिस से पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर गोरव बिश्नोई ने बताया कि तहरीर मिली है कार्रवाई की जा रही है।
