बदांयू 17 अप्रैल।
दाम में ऊंचाई के अपने पिछले सभी रिकार्ड ध्वस्त करता हुआ सोना एक बार फिर शिखर पर 97,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी भी तेवर दिखाते हुए बढ़कर 99,450 प्रति किलो पर आ गई। विश्लेषकों के मुताबिक सोने की चाल देखकर अनुमान है कि अक्षय तृतीया पर सोना एक लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। चांदी ने भाव का अपना रिकार्ड नहीं तोड़ा है, लेकिन वह सोने से कदमताल करती दिख रही है।
सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने बताया कि एक साल में सोने ने 32 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है जो अब तक का सर्वाधिक है। इतनी तेजी से सोने के भाव कभी नहीं बढ़े। टैरिफ वॉर, वैश्विक स्तर पर बड़े पैमाने पर निवेश, मांगलिक आयोजन और अक्षय तृतीया का मुहूर्त के चलते सोना नित नए रिकार्ड बना रहा है। चाइना भी खूब सोना खरीद रहा है। टैरिफ की अनिश्चितता और वैश्विक हालात की वजह से फिलहाल सोने में तेजी की संभावना जारी रह सकती है।
सोने के दाम में यूं रही तेजी
8 अप्रैल 90600, 9 अप्रैल 92300, 10 अप्रैल 93850, 11अप्रैल 95800, 12 अप्रैल 96300, 15 अप्रैल 95700 और अब 16 अप्रैल को 97200 रुपए प्रति 10 ग्राम l 2018 में 31438, 2019 में 35220 और 2024 में 68420 रुपये प्रति 10 ग्राम। छह साल में तीन गुना से ज्यादा रिटर्न।
चांदी की सोने से कदमताल
8 अप्रैल को 92600, 9 अप्रैल 93400, 10 अप्रैल 94500, 11 अप्रैल 95500, 12 अप्रैल 97500, 15 अप्रैल 98000 और अब 16 अप्रैल को 99450 रूपए प्रति किलो की दर से l 2018 में चांदी 39500, 2019 में 46300 और अब 2025 में 99450 किलो पर पहुंची। इस साल भाव 1,02,500 रुपये तक जा चुके हैं।