उझानी बदायूं 15 अप्रैल। नगर के प्रेममिल कम्पाउन्ड स्थित संत आशाराम बापू आश्रम से श्री योग वेदान्त सेवा समिति के नेतृत्व में आज आश्रम से स्टेशन रोड,पंजाबी कॉलोनी, बदायूँ रोड़, घन्टाघर चौराहे, बिल्सी रोड़, साहूकारा, घंटाघर तिराहा होती हुई कछला रोड से वापस आश्रम पर विसर्जित हुई ।
जहां अनुयायियों ने भजन कीर्तन कर बड़े ही धूमधाम से आशाराम बापू का अवतरण दिवस मनाया ।
इस अवसर पर चुन्नीलाल, सुन्दर आहूजा, विद्द्म सिंह यादव, राकेश गोयल, महरसिंह फौजी,राजीब बब्बर,पीताम्बर बांगा,कमल बब्बर, प्रीतम आहूजा, पवन यादव,गीता बब्बर, सीमा गोयल,रीना यादव ,ओमवती, मोरकली,रूपम शर्मा,ज्योति ,राधा आदि भक्तगण मौजूद रहे ।
l