उझानी बदायूं 15 अप्रैल। बरेली मथुरा हाइवे पर जीडी गोयंका स्कूल के समीप बदायूं से आ रहे एक बाइक सवार किशोर को अज्ञात वाहन ने पीछे से रोंद दिया,बाइक की चपैट में सडक किनारे खड़ी महिला सहित किशोर घायल हो गया। दोनों को राजकीय मेडिकल कालेज में एडमिट करा दिया है। जानकारी के अनुसार बघौल बिल्सी निवासी गुड्डू 20 पुत्र दयाराम बाइक द्वारा बदायूं से अपने गांव जा रहा था पीछे से एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें खेत से गेंहू काटकर सडक किनारे खडी जजपुरा के ठाकुर दास की पत्नी ओमवती 50 भी बाइक की चपैट में आने से घायल हो गई। गनीमत रही कि गुड्डू हेलमेट लगाऐ था वर्ना सर मैं चोट लग सकती थी। राहगीरों ने दोनों घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया है।——–***** राजेश वार्ष्णेय एमके
