2:36 am Saturday , 19 April 2025
BREAKING NEWS

“कुल्लियात-ए-इक़बाल बदायूनी” की रस्म-ए-इजरा”

▪️बमक़ाम: अल-हम्द मैरेज लॉन, क़ादरी दरगाह रोड, बदायूं (उ.प्र.)
▪️तारीख: इतवार, 13 अप्रैल 2025
▪️वक़्त: सुबह 10:00 बजे

#बदायूँ की अदबी फज़ाओं में उस वक़्त एक पुरनूर और यादगार लम्हा तारी हो गया जब अज़ीम शायर और मोहिब्बे-उर्दू मरहूम मास्टर #इक़बाल_उद्दीन_अहमद (इक़बाल बदायूनी) के मजमूआ-ए-कलाम “कुल्लियात-ए-इक़बाल” की रूनुमाई की पुरवक़ार तक़रीब अमल में आयी । यह महफ़िल न सिर्फ़ एक शायर की याद का ताज़ा गुलदस्ता थी, बल्कि उर्दू अदब से मोहब्बत रखने वालों के लिए एक अज़ीम तोहफ़ा साबित हुई।

इस ख़ुबसूरत और बामक़सद महफ़िल की सदारत खुद साहिब-ए-किताब के बरादर-ए-मोहतरम हाजी इक्तिदार उद्दीन अहमद साहिब और हाजी अफ़ज़ाल उद्दीन अहमद साहिब ने अदा की। तक़रीब की निज़ामत की ज़िम्मेदारी ख़ालिद नदीम बदायूनी ने निभाई और मुकम्मल अक़ीदत व एहतेराम के साथ इस अदबी महफ़िल को रौशन किया।

रूनुमाई की तक़रीब के बाद एक बेहतरीन मुशायरे का इनइक़ाद हुआ जिसमें बदायूँ के क़ुर्ब-व-जवार के नामवर शायरों ने शिरकत की और अपने दिलकश, असरदार और पुरजज़्बा कलाम से महफ़िल को चार-चाँद लगा दिये। शु’अरा-ए-किराम के अस्मा-ए-गिरामी कुछ यूँ हैं:
जनाब सैफी बदायूनी, डॉ. सोहराब ककरालवी Sohrab Khan Kakralvi, जनाब आबशार आदम Aabshar Aadam , जनाब शहरयार ‘चाँद’ ककरालवी Shaharyar Chand Kakralvi , जनाब ज़ाकिर ख़ाँ ककरालवी Zakir Ali Khan , जनाब अज़मत जीलानी Azmat Khan , जनाब कामिल उरौलवी Kamil Alig , जनाब समर बदायूनी Samar Budauni , जनाब सादिक अलापुरी Sadiq Alapuri , जनाब अय्यूब ख़ाँ बदायूनी Ayyub Khan , डॉ. ज़ाहिद अली ‘दानिश’ बदायूनी Zahid Ali Danish Budauni , जनाब जुनैद सक़लैनी अलापुरी Junaid Saqlaini Mujaddadi , जनाब ख़ार शेखुपुरी Khar Sheikhupuri , श्री दत्त शर्मा ‘मुज़तर’ बिसौलवी Shri Datt Sharma , श्री अभीक्ष पाठक ‘आहत’ Abhiksh Pathak Aahat , जनाब अनवार नज़र ।

हर शायर ने अपने अनूठे अंदाज़ में ‘इक़बाल बदायूनी’ साहब को ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश किया और सामईन से भरपूर दाद व तहसीन हासिल की ।

महफ़िल में शिरकत करने वालों की तादाद काफ़ी कसीर थी। बदायूँ की नामचीन हस्तियाँ भी इस तक़रीब की रौनक बनीं । जिनमें ख़ास तौर से ज़िक्र के क़ाबिल हैं :
मास्टर जमी़ल सिद्दीक़ी, जनाब रईस बाबू एडवोकेट, जनाब सलीम उद्दीन एडवोकेट Adv Saleem Uddin Alig , जनाब उम्मी सर, मोहम्मद सलीम (पूर्व सभासद), जनाब अर्शी कप्तान, जनाब शारिक़ हुसैन पीर जी, जनाब परवेज़ शेखूपुरी, जनाब आतिफ़ निज़ामी Atif Nizami , जनाब आमिर सुल्तानी Amir Sultani , जनाब सरवर अली Sarwar Ali , जनाब मुताहिर अली जीलानी Mutahir Ali Jeelani , जनाब जावेद आलम Javed Alam , जनाब सलीम इक़बाल साहब व दीगर अज़ीज़ान-ए-अदब।

तक़रीब की हुस्न-ए-इख़्तताम के बाद साहिब-ए-किताब के फ़र्ज़न्दगान जनाब शहाबुद्दीन Shahab Uddin Ahmad Shahab Uddin Ahmad Shahab Uddin और निहालुद्दीन साहब की जानिब से मेहमानों के लिए शानदार दोपहर के खाने का इन्तेज़ाम किया गया, जो मेहमाननवाज़ी और अदबी मोहब्बत की एक ख़ूबसूरत मिसाल साबित हुआ।

दुआ है कि अल्लाह तआला मरहूम मास्टर इक़बाल उद्दीन अहमद (इक़बाल बदायूनी) साहब की मग़फ़िरत फ़रमाए, उनकी क़लम को रहमत का ज़रिया बनाए और उनके कलाम को नसल-दर-नसल इल्म, अदब और रूहानियत का पैग़ाम बनाकर ज़िंदा रखे।

अल्लाह इनकी औलाद और चाहने वालों को भी ये तौफ़ीक़ अता फ़रमाए कि वो इस अदबी विरसे को मज़ीद आगे बढ़ाएं और उर्दू ज़बान व शायरी की ख़िदमत करते रहें।
आमीन या रब्बल-आलमीन ! 🤲🏻